19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये कैसा प्यार? प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, इंगेजमेंट के बाद शादी तुड़वायी

ये कैसा प्यार? प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, इंगेजमेंट के बाद शादी तुड़वायी

– मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित युवती- लड़के पक्ष को एडिट कर भेज दिया आपत्तिजनक फोटो- करजा थाने के युवक समेत परिवार के तीन पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को एक तरफा प्यार करने वाला सनकी प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा है. उसपर जबरन शादी का दबाव बनाया जा रहा है. युवती के इनकार करने पर उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार के सदस्यों ने जब युवती की दूसरी जगह शादी तय कर दी तो आरोपी युवक ने लड़का पक्ष के मोबाइल पर युवती का एडिट किया हुआ फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी. इसके बाद से वह डिप्रेशन में चली गयी है. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक व उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया है कि आरोपी युवक ने उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर कहीं से पता कर लिया. इसके बाद कॉल करके उसकी पुत्री को परेशान करने लगा. उसपर शादी करने का दबाव डालने लगा. जब उसने इनकार किया तो उसकी पुत्री के नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो एडिट कर वायरल कर दिया. इस बीच उसकी पुत्री की शादी दूसरी जगह तय हो गयी. इंगेजमेंट के बाद 30 अप्रैल को शादी तय हुआ. इस बीच उसकी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों को उसकी पुत्री का एडिट करके किसी और लड़के के साथ फोटो जोड़कर भेज दिया. इस वजह से उसकी पुत्री की शादी टूट गयी. सामाजिक स्तर पर भी काफी बदनामी हुई. जब आरोपी के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी तो अपने बेटे को समझाने के बाद उसके व परिवार के सदस्यों को मारपीट कर बेटी को उठा लेने की धमकी देने लगा. बेटी की शादी कहीं नहीं होने देने की धमकी दी है. थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel