प्रतिनिधि, कांटी कांटी थाना परिसर में मंगलवार को ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जन संवाद किया. इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोगों ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, शराब की तस्करी रोकने, भू-माफिया व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया. वहीं पूर्व पार्षद राज कुमार साह उर्फ भोला ने जर्जर थाना भवन और पदाधिकारियों के रहने की जगह पर ध्यान आकृष्ट कराया. ग्रामीण एसपी ने मामले को लेकर भवन निर्माण विभाग से पूछताछ के बाद प्रपोजल भेजने की बात कही. मौके पर पार्षद चंदन पांडे, राममोहन पासवान, संतोष पासवान, प्रतिनिधि दीपक सिंह, गणेश पासवान, सचिंद्र कुशवाहा, अजीत झा, महेश प्रसाद साह, किशन कुमार आदि ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. जनसंवाद के बाद उन्होंने एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, सर्किल इंस्पेक्टर जय किशुन कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, दारोगा यशवंत मिश्रा, राम विचार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामू रविदास, आराधना कुमारी, सरिता कुमारी, जितेंद्र चौरसिया, विश्वनाथ सिंह, मोतीलाल राम, राजकुमार उरांव, शशि कुमार आदि से केस और उसके निष्पादन पर चर्चा की. साथ ही पदाधिकारियों को केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

