14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : खाद की कालाबाजारी व धान क्रय नहीं करने का मुद्दा छाया

Muzaffarpur : खाद की कालाबाजारी व धान क्रय नहीं करने का मुद्दा छाया

प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूजा सिंह ने की़ बैठक में खाद की कालाबाजारी, नल जल आपूर्ति की दयनीय स्थिति व धान क्रय नहीं करने का मुद्दा छाया रहा. मुखिया वैद्यनाथ राय, अमलेश राय, सरोज कुमार, जितेंद्र भगत, शंभु गुप्ता, पंसस शंभु पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पंचायतों में महीनों से नल-जल की आपूर्ति नहीं होने पर असंतोष जताया. कहा कि पाइप फूटने समेत अन्य गड़बड़ियों को ठीक करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जाता है, तो अनदेखी कर दी जाती है. इस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. शिकायत के आलोक में बीडीओ सह इओ मीनू कुमारी ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. किसानों से धान क्रय नहीं किये जाने का मुद्दा उठाते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों को विवश होकर बिचौलियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों ने खाद की कालाबाजारी पर आक्रोश जताया़ साथ ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. विधायक राजू कुमार सिंह ने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सचेत किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के रवैया के कारण आमजन को अपने कार्यों के निराकरण के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. किसी भी अधिकारी व कर्मी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही. संचालन बीडीओ सह इओ मीनू कुमारी ने किया. बैठक में मुखिया मिंता देवी, आशा देवी, रेणु देवी, पंसस विक्की कुमार सिंह, कौशल किशोर महतो, रामजी दास, मो एकबाल आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel