प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर बिसरपट्टी चौक के निकट मंगलवार की देर शाम ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बताया गया कि बाइक सवार अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे़ इसी दौरान घटना हो गयी़ घटनास्थ्ल पर पहुंचे थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने ट्रक को जब्त कर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया कि गाड़ी के कागजात के आधार पर मृतक की पहचान वैशाली जिले के कजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव निवासी विजय सिंह (54) के रूप में हुई है. वहीं ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, विजय सिंह (मृतक) हरदी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घटना हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

