फकुली चौक पर हुई थी घटना, एसकेएमसीएच में तोड़ा दम प्रतिनिधि, कुढ़नी टोटो की ठोकर से जख्मी हुए मजदूर का इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी. 35 वर्षीय शिवनाथ महतो (मृतक) फकुली थाना क्षेत्र के ढोड़ी लाला गांव का रहनेवाला था. जानकारी हो कि मंगलवार की दोपहर शिवनाथ किसी जरूरी काम को लेकर बाइक से फकुली चौक पर जा रहा था. इसी बीच यात्री सवार टोटो चालक की लापरवाही से उसे ठोकर लग गयी. हालांकि घटना में शिवनाथ के साथ टोटो पर सवार छह लोग जख्मी हुए थे. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया था. शिवनाथ को गंभीर स्थिति में मेडिकल रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, जिसके बाद पत्नी, बच्चों समेत परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर मुखिया सुनील मंगलम शिवनाथ के घर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

