Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. यह पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है. हालांकि हल्का पश्चिमी होने के कारण यह कम असरदार होगा और इसका असर भी सीमित क्षेत्र में होगा. लेकिन पहाड़ी इलाकों में इसके कारण बारिश, तेज हवा का नया दौर दिखाई दे सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान, यूपी समेत कई और इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है, साथ ही घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक मध्य क्षोभ मंडल की पश्चिमी हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय है, जिसका अक्ष 5.8 किमी ऊंचाई पर लगभग 84 डिग्री पूर्व देशांतर और 23° उत्तर अक्षांश के साथ स्थित है. सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम करीब 120 नॉट्स की तेज हवाओं के साथ, पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के ऊपर सक्रिय है. मौसमी बदलाव के कारण बीते 24 घंटे के दौरान तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई. केरल, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. पूर्वोत्तर भारत के कुछ स्थानों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा.
कश्मीर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु (Freezing Point) से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जो पिछली रात के तापमान से दो डिग्री अधिक था जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में यह शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 दिसंबर तक मौसम के आमतौर पर शुष्क रह सकता है. 13 से 15 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
- स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
- आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
- 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
- पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा रहने की संभावना है.

