7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : विद्यालय के रसोई घर की जांच, रसोइया व अभिभावकों से पूछताछ

Muzaffarpur : विद्यालय के रसोई घर की जांच, रसोइया व अभिभावकों से पूछताछ

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के उमवि रतनपुरा पूर्वी में विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए 44 बच्चों के मामले की मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम ने जांच की़ इस डीपीओ एमडीएम ने रसोई घर की जांच की और रसोइया से पूछताछ की. बताया गया कि डीइओ के आदेश पर डीपीओ एमडीएम मुजफ्फरपुर अल्का सहाय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम विद्यालय पहुंची. डीपीओ ने विद्यालय के रसोई घर की जांच की और रसोइयों से घटना की जानकारी ली. वहीं सोमवार की घटना को लेकर पहुंचे अभिभावकों से एमडीएम और विद्यालय से संबंधित अन्य मामले में पूछताछ की गयी. विद्यालय पहुंचे चितरंजन ठाकुर, कृष्णनंदन राय, महेश्वर शुक्ला, रिजवाना खातून, राजकिशोर पासवान, रवि रंजन सहित अन्य अभिभावकों ने डीपीओ को एमडीएम में विषाक्त पदार्थ होने की बात को अफवाह बताया. साथ ही बताया कि किसी बच्चे ने थाली में लहसुन के डंठल को विषाक्त कीड़ा समझकर शोर मचा दिया. उसके बाद अन्य बच्चे भी भयभीत हो गये और पेट दर्द एवं चक्कर आने की शिकायत करने लगे. इससे घबराकर रसोइयों ने लहसुन के डंठल होने के बावजूद सब्जी को आनन- फानन में फेंक दिया. बच्चों के सिर दर्द और मिचली की शिकायत मिलने पर प्रभारी हेडमास्टर पुतुल गुप्ता ने सीएचसी सरैया से एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को अस्पताल ले गयी. जांच के बाद चिकित्सक ने बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया तथा कुछ दवा देकर एम्बुलेंस से घर भेज दिया. डीपीओ एमडीएम ने बताया कि मामले को लेकर विद्यालय के बच्चों, उनके अभिभावकों, रसोइयों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जायेगी. साथ ही बताया कि बच्चों ने मंगलवार को विद्यालय में एमडीएम में बने भोजन को खाया. मौके बीइओ सरैया मंजू कुमारी, एमडीएम प्रभारी सरैया लालबाबू राय, समिति सदस्य सुभाष कुमार सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel