14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैतपुर पुलिस ने गायब महिला का एफआइआर नहीं किया, सदर थाने पर हंगामा

जैतपुर पुलिस ने गायब महिला का एफआइआर नहीं किया, सदर थाने पर हंगामा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया के जैतपुर पुलिस ने छह दिनों से गायब महिला का एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना था कि महिला भगवानपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी तो आप सदर थाने पर जाकर एफआइआर कीजिए. जब परिजन सदर थाने पर पहुंचे तो उनकी किसी बात को लेकर दारोगा राजीव कुमार से मतभेद बढ़ गया. उनकी पुलिस पर नाराजगी बढ़ गयी. आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को सदर थाने पर जमकर हंगामा किया. परिजनों की पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि, अन्य पुलिसकर्मियों और थाने में मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. गायब महिला के ससुर ने पुलिस को बताया कि वे जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं. उनकी 30 वर्षीय बहू, जो गर्भवती है, 15 सितंबर की सुबह घर से भगवानपुर रोड स्थित एक डॉक्टर के पास जांच के लिए निकली थी. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन थानेदार ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया और कहा कि महिला भगवानपुर गई थी. इसलिए सदर थाने में शिकायत करें. इसके बाद से परिजन सदर और जैतपुर थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्होंने बताया कि महिला की शादी नौ साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. इधर, सदर थाने के अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भगवानपुर रोड स्थित हॉस्पिटल में जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई, लेकिन वहां का सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया. हॉस्पिटल के रजिस्टर में भी महिला का कोई विवरण नहीं मिला. फिर भी, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel