वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने संयुक्त रूप से शनिवार को सिकंदरपुर मन में नौकायन कार्यक्रम आयोजित किया. महापौर निर्मला साहू और उप महापौर डॉ मोनालिसा ने इसकी शुरुआत की. शहर के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों की बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं, जिन्हें नौकायन कराया गया. अगले एक महीने के भीतर मन की गहराई बढ़ाते हुए पानी की सफाई कर नियमित रूप से नौकायन शुरू कर दिया जाएगा. नौकायन से पहले, नगर आयुक्त विक्रम विरकर की उपस्थिति में मन के किनारे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान, छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. डीएसपी टाउन टू विनीता सिन्हा, अधिवक्ता संगीता शाही, महापौर और उप महापौर ने छात्राओं को उनके सशक्त भविष्य के लिए प्रेरित किया. विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने न केवल अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की, बल्कि मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया. इस दौरान, छात्राओं को पेंटिंग और रस्सी खींच खेल ने उनकी रचनात्मकता और टीम भावना को बढ़ावा दिया. बाद में, आईसीसीसी भवन के भ्रमण ने छात्राओं को आधुनिक तकनीक और सड़क सुरक्षा के महत्व से परिचित कराया. यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजक था, बल्कि ज्ञानवर्धक भी था, जिसने छात्राओं को एक सशक्त और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्राओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस कार्यक्रम में शहर के राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, चैपमैन स्कूल, संत कोलंबस स्कूल कलमबाग रोड के अलावा रमेश रानी बालिका स्कूल की छात्राएं शामिल हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है