21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीआर जोन की टीम ने की सेफ्टी, नियमों को फॉलो करने का निर्देश

इसीआर जोन की टीम ने की सेफ्टी, नियमों को फॉलो करने का निर्देश

प्रधान मुख्य सुंरक्षा अधिकारी ने जांच कर कई बिंदुओं पर सुधार को लेकर दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर शुक्रवार पूर्व मध्य रेल के जोन की टीम ने सेफ्टी ऑडिट की. हाल के दिनों में शंटिंग के दौरान, लाल सिग्नल पार करने सहित डिरेलमेंट की घटना हुई. ऐसे में सेफ्टी को लेकर रेल कर्मी कितना नियमों को फॉलो कर रहे हैं. इस बारे में पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार ने जांच की. पड़ताल के दौरान कई बिंदुओं पर अधिकारियों ने सुधार के बारे में निर्देश दिया. पूर्व मध्य रेल के पीसीएसओ ने सोनपुर से लेकर हाजीपुर, सराय, गोरौल, भगवानपुर, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु से लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन तक गहनता से जांच की.

उन्होंने तुर्की-कुढ़नी के बीच हाल में 23 नंबर ब्रिज के बदले गए गार्डर को देखा. उसकी रखरखाव को लेकर अधिकारी से बात की. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने के बाद आरआरआइ भवन में गए. वहां ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल कर्मियों से विस्तार से बात की. कुछ रेल अधिकार लॉबी में नहीं थे. वहां इंचार्ज के साथ सभी तरह के सेफ्टी रजिस्टर को देखा व संरक्षा से जुड़ी बात की. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर से कई बिंदुओं पर जानकारी लेकर, बेहतर कार्य के लिए तारीफ की.

हाल के दिनों में देश भर में शंटिंग के दौरान ट्रेनों के डिरेलमेंट की घटनाएं सामने आ रही. कई जगहों पर लाल सिग्नल को भी पार करने की घटनाएं भी हुई है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर हैं. वहां से सेफ्टी को लेकर निर्देश दिया जा रहा, ताकि रेल कर्मी सतर्कता से कार्य कर सकें. इस दौरान सोनपुर मंडल के एडीआरएम सुमन तांती, मंडल संरक्षा अधिकारी विक्रमा राम, मुजफ्फरपुर स्टेशन के एरिया अफसर रविशंकर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें