फोटो दीपक
मुजफ्फरपुर.
बिहार विद्यालय रसोइया यूनियन की जिला कमेटी ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकाला. इसमें विद्यालय रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, न्यूनतम मानदेय 26 हजार करने, पेंशन देने, रिटायरमेंट पर पांच लाख देने, 12 माह मानदेय देने, अवकाश की सुविधा देने, मध्याह्न भोजन को एनजीओ से अलग करने व रसोइया का बकाया मानदेय सहित प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित करने की मांगें रखी. जुलूस कंपनी बाग से शुरू हुआ. डीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचने पर सभा की गयी. एआइयूटीयूसी के दिनेश राम व बिहार विद्यालय रसोइया यूनियन की जिला सचिव मोहर्रम खातून ने संबोधित किया. मौके पर रसोइया यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, अंजना, गिरिजा, मीनापुर से नुरैसा खातून, मोतीपुर से मंजू, कांटी से जानकी सहित अन्य मौजूद थे. सभा के बाद सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है