11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

: दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी के ससुर से लूटपाट में हुई कार्रवाई

: नगर पुलिस ने मोतिहारी से तीन व बेगूसराय से गिरफ्तार किया एक लुटेरा

: लूटपाट में इस्तेमाल कार, चार मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड हुआ बरामद

: सिटी एसपी व एएसपी टाउन गिरफ्तार अपराधियों से कर रही पूछताछ

फोटो:: दीपक 22संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड व इमलीचट्टी बस स्टैंड से कार में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के चार सदस्यों को मोतिहारी और बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से हुई लूटपाट के बाद की गयी है. पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई कार, चार मोबाइल फोन और लूटा गया मोबाइल व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और एएसपी टाउन सुरेश कुमार इन अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस में अधिकारी के ससुर हुए थे शिकार

जानकारी हो कि दिल्ली में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से बीते आठ सितंबर को लूटपाट की वारदात हुई. वह बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. शिवहर जाने के लिए वह बस पकड़ने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे कि उनको एक कार सवार तीन अपराधियों ने शिवहर जाने की बात कह अपनी कार में लिफ्ट दे दिया. एनएच पर ले जाकर कार सवार लुटेरों ने उनसे 4300 नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया था. लूटे गए कार्ड से 1.65 लाख की अवैध निकासी कर ली थी. मामले की गंभीरता को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने एसआइटी का गठन किया था.

मोतिहारी और बेगूसराय में छापेमारी

पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की. कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में सफल रही. प्राप्त जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मोतिहारी के रघुनाथपुर समेत पांच थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. वहीं, इस गिरोह के चौथे सदस्य को बेगूसराय से पकड़ा गया. इन गिरफ्तारियों से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

लिफ्ट देकर यात्रियों से करते थे लूटपाट

यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देता था. ये लोग मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाते थे. यहां वे यात्रियों को लिफ्ट देने का झांसा देकर अपनी कार में बैठाते थे. इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे हथियार की नोंक पर नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लेते थे.

एटीएम से उड़ाये रुपये से चारों ने खरीदा था नया मोबाइल फोन

रघुनाथ झा के एटीएम कार्ड से उड़ाए गए 1. 65 लाख रुपये से चारों अपराधियों ने 14-14 हजार का चार नया मोबाइल फोन खरीदा था. पुलिस ने चारों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. गिरोह का मास्टरमाइंड शत्रुघ्न सहनी है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला है. वहीं, चार दिन से हिरासत में लिए गए उसके साले को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel