21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप व कार से 10 लाख की विदेशी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

Foreign liquor worth Rs 10 lakh recovered

: तुर्की सरैया रोड में बघनगरी चौक पर हुई कार्रवाई : सराय से शराब की खेप लोड कर आ रहे थे धंधेबाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की सरैया रोड में बघनगरी चौक के समीप पिकअप व कार पर लोड 10 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें पिकअप पर वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना के सहदुल्लापुर निवासी पिंटू कुमार सवार था. वहीं, कार के अंदर से वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के इमादपुर निवासी विवेक कुमार व कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, वैशाली जनदाहा के मंटू खान व भगवानपुर थाना के नरेंद्र कुमार उर्फ नारायण फरार हो गया है. पिकअप में 86 कार्टून व कार में सीट के अंदर छिपाकर कर पांच कार्टन विदेशी शराब रखा था. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तुर्की सरैया रोड में एक शराब रोड पिकअप व कार निकली है. सूचना के आलोक में सरैया थाना क्षेत्र के बघनगरी चौक पर घेराबंदी करके कार व पिकअप को जब्त किया गया है. यहां शराब की खेप वैशाली जिला के सराय से लेकर तुर्की में एक धंधेबाज को देना था. लोकल धंधेबाज का मोबाइल नंबर निकाला जा रहा है. कबाड़ गोदाम को किया जाएगा सील मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर में कबाड़ गोदाम में शराब की री पैकिंग पकड़े जाने के बाद गोदाम को सील किया जाएगा. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया था. इसके बाद उसे सील किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel