23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्चस्व को लेकर विवि परिसर में फायरिंग, तीन खोखा बरामद

वर्चस्व को लेकर विवि परिसर में फायरिंग, तीन खोखा बरामद

विवाद

-ठक्कर बप्पा हॉस्टल में सुबह 6:14 बाइक से आये थे दो बदमाश-हॉस्टल गेट पर चार जगहों पर मिले गोली चलने के निशान-नगर डीएसपी वन बोलीं, तीन राउंड की गयी है गोलीबारी

-फायरिंग करने वाले बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

मुजफ्फरपुर.

विवि परिसर स्थित ठक्कर बप्पा हॉस्टल के गेट पर अहले सुबह सरस्वती पूजा में चंदे के विरोध में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट से विवि का हॉस्टल थर्रा गया. छात्र यह देखकर दहशत में आ गये. हॉस्टल में सुबह 6:14 बजे बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे थे. उन्होंने लगातार फायरिंग की. इससे छात्र सहम गये.वर्चस्व को लेकर हॉस्टल के आगे व पीछे दोनों गेटों पर करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की गयी है. मेन गेट पर चार जगहों पर गोली लगने के निशान मिले हैं. वहीं, पुलिस का दावा है कि तीन राउंड फायरिंग हुई है. मौके से तीन खोखा भी बरामद हुआ है. इसके बाद दोनों गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. करीब 12 से अधिक राउंड गोलीबारी की गयी. इससे हॉस्टल के सभी छात्र दहशत में है.

गोली चलने की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, विवि के थानेदार प्रवीण कुमार व काजीमोहम्मदपुर थानेदार रवि गुप्ता भी पहुंच गये और छानबीन की. फायरिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.पुलिस उनके हुलिया के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है.किसी भी तरह के लाॅ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस टीम लगातार हॉस्टल में कैंप कर रही है.

एसएसपी सुशील कुमार भी दोपहर बाद विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों से बात की. सभी को सुरक्षा का विश्वास दिलाया. वहीं, माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिये. हॉस्टल के छात्र शिवम ने बताया कि 27 जनवरी को जबरन चंदा मांगा गया. जब एक छात्र 100 रुपये दे रहा था, तो चंदा लेने आये लोग 500 रुपये मांगने लगे. इसपर बकझक के बाद छात्र को वे लोग पीटने लगे. उसका भाई बचाने गया तो उसको भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

आरोप : कागज पर प्रतिनियुक्त किया गार्ड

हॉस्टल के एक छात्र का आरोप है कि 27 जनवरी को हुई मारपीट की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए विवि थाने में दिया गया. लेकिन, विवि थाने की पुलिस प्राथमिकी के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के अगले दिन विवि के प्रवक्ता की ओर से शांति समिति को लेकर दोनों पक्षों को बुलाया गया था. वे लोग समझौते को तैयार थे. इसी बीच गुरुवार को उनके हॉस्टल के दोनों गेट पर फायरिंग कर दी गयी. छात्रों का आरोप है कि 27 को हुई झड़प के बाद दो गार्ड को हॉस्टल के गेट पर तैनात करने की बात कही गयी पर यह कागजों तक ही सीमित है.

मार्निंग वॉक करने वाले लोग भी दहशत में

सुबह- सुबह विवि परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैंपस में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी दहशत में आ गये. ठक्कर बाप्पा हॉस्टल से सटे पोखर के चारों तरफ सुबह में दर्जनों लोग टहलते हैं. फायरिंग सुनकर वे लोग भी दहशत में आ गए. उनका कहना था जब आवाज सुनाई दी तो वे लोग कुछ देर के लिए शिव मंदिर परिसर में ही रुक गए. जब पुलिस की गाड़ी जाती दिखाई दी, तब वे लोग मौके पर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel