प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र की करीब चार सौ महिलाओं से मुद्रा लोन के नाम पर पर करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. 15 दिन पहले मकसूदपुर चौक स्थित मालवाली गली में मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल कर विभिन्न गांवों की महिलाओं से ठगी कर कंपनी फरार हो गयी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब शनिवार को कंपनी के कर्मियों ने लोन देने के नाम पर कुछ महिलाओं को बुलाया था़ लोन लेने पहुंची महिलाओं तब हक्का-बक्का रह गयी, जब कार्यालय में ताला लटका था और कार्यालय का बोर्ड तक गायब था. मामले का खुलासा होने के बाद दिन भर ठगी की शिकार महिलाओं का हंगामा होता रहा़ इससे अफरातफरी की स्थिति बनी रही. पीड़िता भलूरा गांव की प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, औराई के अशरफुल, राजखंड की मुन्नी देवी, औराई की रहमती खातून, रुखसाना खातून, जैनब ने बताया कि हमलोगों से 2200 रुपये से 3200 रुपये इंश्योरेंस व प्रोसेसिंग फी के नाम पर लिये गये़ कहा गया कि आपलोगों को 30 से 40 हजार रुपये लोन देंगे, जो बैंक खाते में जायेगा़ साथ ही आज (शनिवार) का समय दिया था कि लोन की रकम मिल जायेगी़ जब हमलोग कार्यालय पहुंची, तो कार्यालय बंद था और सभी कर्मियों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. मामले को लेकर कंपनी के कार्यालय के समीप दिनभर हंगामा होता रहा. स्थानीय लोगों का कहना था कि ठग की जाल में करीब चार से पांच सौ महिलाएं फंस चुकी हैं. ठगी की शिकार महिलाओं ने थाने को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि ठगों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द सभी ठग पकड़े जाएंगे़ ऐसे ठगों से आमलोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

