प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उनके खाते से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना शनिवार शाम महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग के मनियारी चौक पर स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में हुई. पीड़िता विनीता मिश्रा ने मामले को लेकर मनियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के पुत्र नन्हे मिश्रा ने बताया कि शनिवार को मेरी मां मनियारी चौक स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद बाहर खड़े तीन बदमाशों ने उनसे पैसे निकासी की रसीद की बात कर झांसे में लेकर एटीएम कार्ड भी बदल लिया. मां घर पहुंचते ही तीन बार 10-10 हजार रुपये की निकासी के मैसेज आये़ उसके बाद उन्होंने जब अपना कार्ड देखा, तो वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम का था. ठगी का अहसास होते ही उन्होंने बैंक को सूचित कर कार्ड ब्लॉक कराया़ स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से संदिग्ध युवकों का जमावड़ा एटीएम के पास देखा जा रहा है. गिरोह के सदस्य बुजुर्गों और उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो तकनीकी रूप से ज्यादा जागरूक नहीं हैं. थानेदार जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

