वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फाइलेरिया की दवा नहीं देने और गलत रिपोर्ट बना देने वाली आशा पर अब कार्रवाई होगी. इसके लिये जिला वेक्टर जनित राेग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने निर्देश दिया है. उन्होंने पीएचसी प्रभारी को ऐसे आशा की सूची मांगी है, जिन्होंने बिना दवा खिलाये रिपोर्ट बना दी हैं. जिला वेक्टर जनित राेग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया का उन्मूलन करना है. ऐसे में दवा रहते हुए नहीं खिलाना गंभीर बात हैं. आशा कार्यकर्ता बिना दवा खिलाएं ही झूठी रिपाेर्ट बनाकर जिले काे भेज दी हैं. यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब दवा खिलाएं जाने के पर्यवेक्षण के दाैरान लाेगाें ने दवा नहीं मिलने की शिकायत की. इसके बाद जब पर्यवेक्षण टीम ने विस्तृत रूप से जांच की ताे पता चला कि 30 गांवाें में दवा खिलाई ही नहीं गयी है जबकि रिपोर्ट में दवा खिलाना दिखाया गया है. बताया जाता है कि 10 फरवरी से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन काे लेकर एमडीए-आइडीए दवा खिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आशा कार्यकर्ताओं की झूठी रिपाेर्ट के कारण अभियान काे धक्का पहुंच रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है