30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहर में मेट्रो कॉरिडोर के लिए मार्च में डीपीआर, प्रथम फेज का शुरू होगा काम

शहर में मेट्रो कॉरिडोर के लिए मार्च में डीपीआर, प्रथम फेज का शुरू होगा काम

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में मेट्रो कॉरिडोर के लिए मार्च में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद काम प्रारंभ होगा. मेट्रो कॉरिडोर के एलाइनमेंट और स्टेशन की जगह को लेकर राइट्स ने आरंभिक रिपोर्ट में 21.5 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर में 22 स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए मार्च में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही प्रथम फेज का काम प्रारंभ होगा. राइट्स द्वारा तैयार 215 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. इस मेट्रो रूट की कुल लागत 5559 करोड़ रुपये आंकी गई है. विगत दिसंबर महीने में टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को प्रारंभिक मंजूरी दी गई है. इससे पूर्व अगस्त में किए गए फिजिबिलिटी सर्वे के बाद पटना में नगर विकास विभाग के साथ हुई थी.

शहर के 60 फीसदी यात्रियों को मेट्रो सुविधा

राइट्स के सर्वे के अनुसार शहर में मेट्रो का दोनों कॉरिडोर चालू होने से रोजाना आने जाने वाले 60 प्रतिशत यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी. इसमें पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक होगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 13.85 किलोमीटर होगी और इसमें कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे. यह रूट अहियापुर, जीरोमाइल, बैरिया, भगवानपुर, खबरा और अन्य प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा. यह कॉरिडोर शहर के नेशनल हाईवे (NH-22, NH-27, NH-122 और NH-722) को आपस में जोड़ेगा.दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच से से रेलवे स्टेशन तक 7.4 किलोमीटर होगी और इसमें 7 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह रूट जीरोमाइल, शेखपुर, अखाड़ाघाट और कंपनीबाग होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel