: शिवहर जाने के लिए बस पकड़ने जा रहा था इमलीचट्टी : बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस से पहुंचा था मुजफ्फरपुर जंक्शन : नगर पुलिस ने घटना में शामिल बदमाश को किया चिन्हित : आरोपी के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के इमलीचट्टी बस स्टैंड से कार सवार अपराधियों ने शिवहर जा रहे यात्री रघुनाथ झा को लिफ्ट देकर लूट लिया. बदमाशों ने उनके लूटे गए एटीएम कार्ड से खाते से 1.65 लाख रुपये की भी निकासी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित यात्री ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज व कार के नंबर के आधार पर गिरोह को चिन्हित कर लिया है. घटना का मास्टरमाइंड मोतिहारी का है. पुलिस ने उसके किराए के मकान में छापेमारी करके उसके एक रिश्तेदार जो सारण जिला का रहने वाला है, उसको हिरासत में लिया है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथ झा मूल रूप से शिवहर जिला के कुशहर के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में पूरे परिवार के साथ झारखंड के बोकारो में रहते हैं. वह सोमवार की सुबह बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे. उन्हें शिवहर जाना था. वह जंक्शन से इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी. कार में तीन लोग सवार थे. उन्होंने रघुनाथ को शिवहर जाने के लिए बस स्टैंड तक लिफ्ट देने की पेशकश की. जब रघुनाथ झा कार में बैठे, तो अपराधियों ने बातचीत शुरू कर दी. झांसे में लेकर बदमाशों ने उनको अपनी कार में बैठा लिया. हाइवे पर ले जाकर उनसे जबरन मोबाइल, 4300 नकदी व एटीएम कार्ड लूट लिया. हाइवे पर उतार कर बदमाश फरार हो गया. किसी तरह से ऑटो भाड़ा करके वह अपने घर कुशहर पहुंचा. जहां वह अपने चाचा विजयकांत झा के घर गया. वहां से वह अपने परिवार वालों को बोकारो फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी. जब वे लोग बोकारो एसबीआइ का स्टेटमेंट मंगवाया तो पता चला कि वहां के खाते से 95 हजार व ग्रामीण बैंक कुशहर के खाते से 70 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया था. छानबीन के दौरान पता चला कि अपराधियों ने उनके खाते से उड़ाये गये रुपये से ऑनलाइन मोबाइल, टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को रेड जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

