: एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
: ड्रोन कैमरा की मदद से हुड़दंदियों पर रखी जाएगी नजर
होली को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाये. जहां- जहां देसी व चुलाई शराब बनाया जा रहा है, वहां थानेदार खुद छापेमारी करें. ज्यादा से ज्यादा शराब की भट्टी को नष्ट करें. शराब की बरामदगी व धंधेबाजों की गिरफ्तारी करें. यह निर्देश बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने दिया है. होली से दो दिन पहले आयोजित इस समीक्षा बैठक के दौरान जिले में शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में होली का त्योहार संपन्न कराये इसकी रणनीति तैयार की गयी. ड्रोन कैमरा की मदद से जिले में हुड़दंदियों पर नजर रखी जाएगी. एसएसपी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लेने को कहा है. थानेदार अपने थाना क्षेत्र में संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित करके वहां पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती करें. इसके अलावा एसएसपी ने जिले के सभी थानेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि भू- माफिया व शराब माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसे . अगर किसी की भी सांठगांठ मिली तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान वारंट, कुर्की के निष्पादन को लेकर भी थानेदारों को दिशा निर्देश दिया. पिछले माह जिले के थानों में रिपोर्टिंग कांडों के अपेक्षा डेढ़ गुणा ज्यादा डिस्पोजल देने के कारण थानेदारों के कार्यों की सराहना भी की. पुलिस पर हमला के केस में 100 प्रतिशत गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है.
क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा एपआने वाले दिनों में जिला पुलिस एक एप भी तैयार करेगी. इसमें जिले के सभी वित्तीय संस्थान के कार्यालय और वहां के अधिकारी का नंबर फीड होगा. अगर उनके यहां किसी भी तरह का क्राइम को एक क्लिक पर जिला पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी तक मैसेज पहुंच जाएगा. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक शाम साढ़े चार तक चली. इस दौरान एसएसपी ने जिले के सभी थानों में फरवरी माह में हुई बड़ी आपराधिक वारदात की थानेवार समीक्षा किया. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक में होली में सुरक्षा की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी है. फ्लैग मार्च निकालने को लेकर कहा गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों पर प्रिवेंटिव एक्शन लेने का भी आदेश दिया गया है. वारंट, कुर्की व केस के डिस्पोजल को लेकर भी दिशा- निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उसको दुरूस्त करने को कहा गया है. बैठक में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा, एएसपी पूर्वी वन सहरियार अख्तर , सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद , नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा समेत सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

