मुजफ्फरपुर . शहर की दुकान के बाहर से दूध का कैरेट चोरी करने के मामले में रामबाग निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि चतुर्भुज स्थान चौक पर उसकी दूध की दुकान है. बीते कुछ दिनों से बह जिस-जिस दुकान पर दूध वितरण कर रहे हैं. चोर वहां से दूध सहित कैरेट को गायब कर दे रहे हैं. हाथी चौक, पानी टंकी चौक और पक्की सराय चौक समेत अन्य जगहों पर दुकानों के बाहर से दूध चोरी हो चुकी है. इससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है. मिठनपुरा थानेदार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

