16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडस्ट्रियल पार्क से लेकर 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड तक, नई सरकार के गठन में बाद बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया और सड़क योजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन चार ऐसी मेगा परियोजनाएं हैं जो जिले की आर्थिक और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देंगी. नई सरकार के गठन के बाद इन परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे मुजफ्फरपुर की पहचान एक प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में स्थापित होगी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के पारू में एक नया और बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है. बियाडा के तहत, लगभग 700 से 800 एकड़ भूमि पर इस पार्क को स्थापित करने की योजना है. इस इंडस्ट्रियल पार्क में मुख्य रूप से फूड पार्क और चावल मिलों जैसी इकाइयों की स्थापना होने की संभावना है, जो स्थानीय कृषि-आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगी. पटना-बेतिया फोरलेन के करीब स्थित यह पार्क जिले के आर्थिक विकास को गति देने और रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.

मोतीपुर में इथेनॉल उत्पादन और फूड पार्क

मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट पर काम चल रहा है. इनमें से एक प्लांट का उद्घाटन हो चुका हैं. इथेनॉल उत्पादन से स्थानीय किसानों को मक्का और अनाज की आपूर्ति के कारण बड़ा लाभ मिलेगा. वियाडा द्वारा मोतीपुर में लगभग 800 एकड़ भूमि पर एक विशाल इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की योजना है. इसके अतिरिक्त, 250 एकड़ जमीन पर एक मेगा फूड पार्क का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इस फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग की लगभग 30 इंडस्ट्रियल यूनिट स्थापित होने की संभावना है. अदाणी समूह और बीकानेर समूह जैसी बड़ी कंपनियों ने भी निवेश में रुचि दिखाई है.

शहर के जाम से मुक्ति के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड

शहर को भीषण जाम से निजात दिलाने और एनएच को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परियोजना के लिए ट्रैफिक सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर-हाजीपुर को सीधे दरभंगा हाईवे से जोड़ना है.यह पटना से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना ही सीधे दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी की तरफ जाने का मार्ग होगा. इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, और ट्रैफिक फिजिबिलिटी सर्वे शुरू कर दिया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रामदयालु नगर में रेलवे ओवरब्रिज

जिले को ₹574.16 करोड़ की लागत वाली सात महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. इन परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है रामदयालु नगर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, जिसके लिए ₹167.68 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. यह ओवरब्रिज रामदयालु फाटक पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या को समाप्त करेगा और शहर के यातायात को सुगम बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: NDA की शानदार जीत पर आई निशांत कुमार की प्रतिक्रिया, बोले- नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel