सदर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद कॉलोनी स्थित केंद्र पर दूसरे की जगह पर बैंक की परीक्षा देते 14 परीक्षार्थियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केंद्राधीक्षक स्वाति प्रिया की लिखित शिकायत के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़ाये छात्रों ने पुलिस को बताया है कि पटना के एक कोचिंग में 50 हजार से एक लाख रुपये में दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा देने की सेटिंग हुई थी.
उन्होंने इस दौरान आधा दर्जन सेटरों के नाम बताये जो परीक्षार्थी से सेटिंग करके उनके एडमिट कार्ड को स्कैन करा दूसरे को परीक्षा में बैठाया था. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जेल भेजे गये आरोपितों में रामपुर के कुमार अभिषेक, टेकारी के प्रेम प्रकाश, औरंगाबाद के कुटुम्बा के सिकेश कुमार, रविशंकर कुमार, दाउदनगर के शशिभूषण कुमार, पटना के रामकृष्णनगर के नवीन पासवान, धनौती के संजीत कुमार, सीतामढ़ी सुप्पी के राजेश झा, नालंदा चांडी के शंभू कुमार, बिहार शरीफ के मनीष कुमार, अरवल के मेहरिया के शुभम दीप, हाजीपुर के आकाशदीप, देवघर के दिनेश भारती, यूपी के अलीगढ़ के हेमंत सिंह शामिल हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan