संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील इलाके में रविवार सुबह बदमाशों ने रंगदारी न देने पर प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने एक फुटपाथी दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में बांके साह चौक के रहने वाले पीड़ित मो. जावेद ने नगर थाने में चार नामजद समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित मो. जावेद ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े की दुकान में काम करता है और आरोपी और उनके साथी उससे लगातार दो हजार रुपए प्रति माह की रंगदारी मांग रहे थे, जिसे वह देने से मना कर रहा था. बीते रविवार सुबह करीब 10 बजे जब वह अपनी दुकान पर जा रहा था, तो विद्या विवाह भवन के पास आरोपियों ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने टेस्टर और फाइटर जैसे हथियारों से जावेद की पिटाई की. इस दौरान उन्होंने उसकी शर्ट फाड़ दी और जेब में रखे 700 रुपए, हाथ की घड़ी और एक चांदी की ताबीज भी छीन ली. जाते-जाते उन्होंने जावेद को धमकी दी कि अगर हर महीने दो हजार रुपए नहीं दिए तो उसे गायब कर दिया जाएगा. नगर थाने के प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

