-जिला व प्रखंड स्तर पर समारोह का होगा आयोजन
मुजफ्फरपुर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण और काउंसेलिंग करा चुके नियाेजित शिक्षकाें काे एक मार्च काे औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. राज्य मुख्यालय के साथ ही जिला व प्रखंड स्तर पर भी विभाग की ओर से समाराेह आयोजित किया जायेगा. इसके साथ ही एक से सात मार्च तक सभी काे संबंधित विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक के रूप में याेगदान करना है. सक्षमता-2 उत्तीर्ण शिक्षकाें काे औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण काे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलाें काे निर्देश भेजा है. एक मार्च काे पटना में मुख्य समाराेह आयोजित किया जायेगा. इसमें पटना, भाेजपुर, जहानाबाद, वैशाली व सारण के 20-20 शिक्षकाें काे सीएम औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. सभी जिला मुख्यालयाें पर भी समाराेह आयोजित करना है, जिसमें प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे. जिले के विभिन्न प्रखंडाें से चयनित 100 शिक्षकाें काे औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जायेगा. इसके अलावा शेष शिक्षकाें काे प्रखंड मुख्यालयाें पर ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. निदेशक ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम जिला पदाधिकारी की देख-रेख में आयोजित हाेगा. प्रमंडल मुख्यालय पर जिला पदाधिकारी व प्रमंडलीय आयुक्त काे भी आमंत्रित किया जायेगा. ब्लैका स्तर पर नियुक्तिपत्र वितरण की व्यवस्था डीइओ देखेंगे. सभी विशिष्ट शिक्षकाें काे डीइओ के डिजिटल सिग्नेचर से औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा. कहा गया है कि दाे दिन पहले ही नियुक्ति पत्र डाउनलाेड करके जिला व प्रखंड स्तर पर वितरण के लिए व्यवस्थित कर लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

