कई जगहों पर श्याम भक्तों का हुआ स्वागत, बाबा को चढ़ाया निशान
रंगीलो फागुणोत्सव के तहत रविवार को श्री श्याम गुणगान यात्रा सह प्रभातफेरी सूतापट्टी, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, हरिसभा चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंची. यहां गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरजीत सिंह साईं के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. इसके बाद यह यात्रा राज राजेश्वरी मां दुर्गा मंदिर पहुंची. यहां प्रबंध समिति ने महावीर मुरारका के सानिध्य में श्याम भक्तों का स्वागत किया और माता की चुनरी और प्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया किया. प्रभातफेरी में कई श्याम भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इसे बाबा को चढ़ाया गया. रास्ते में लोगों ने ध्वजा निशान की आरती की. भजन गायक सोहन अग्रवाल और सुदर्शन अग्रवाल ने भजन काल रात न सपनों आयो बाबा हेलया मारा, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी तू श्याम नाम रस पी ले, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में अरदास लाया हूं. भजन में उनका साथ संजय मारोदिया दे रहे थे. वापस लौटते वक्त भक्तों का जत्था उत्तम टिबरेवाल के घर पहुंचा. यहां श्याम भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा और गुलाल से की गयी. स्वागत करने वाले में रवि कहनानी, अनिल चनानी, सरिता टिबरेवाल, ममता भरतिया, प्रवीण चाचान, संतोष टिबरेवाल, रवि टिबरेवाल, मनीष शर्मा, आलोक शर्मा, उत्तम टिबरेवाल, किरण टिबरेवाल, अमित अग्रवाल, स्वीटी चाचान, शालिनी चाचान, भरत तुलस्यान, अरुण कहनानी, सुरुचि चौधरी, शंकर केजरीवाल प्रमुख थे. यात्रा में मुख्य रूप से पंकज नेमानी, सज्जन सुरेका, पवन मोजासिया, गणेश अग्रवाल , किशन तुलस्यान, अमीषा केजरीवाल, मोनू केजरीवाल, आयुष चौधरी, गौतम चाचान, प्रियांशु केडिया, श्याम शर्मा, सुरुचि माहेश्वरी, बंटी सर्राफ शामिल थे. यात्रा का नेतृत्व नवीन चाचान कर रहे थे .
अरदास ताली कीर्तन ने बाबा को चढ़ाया निशानमोतीझील के डीआरबी मॉल से अरदास ताली कीर्तन के साथ श्याम प्रेमीयो ने बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली. इसे सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में अर्पित किया गया. भक्तों का जत्था कल्याणी ,सरैयागंज टावर, बैंक रोड होकर जुलूस के रूप में श्याम मंदिर पहुंचा. इस मौके पर शरद बंका, बबीता बंका, मोहित बंका, ध्रुव, नीरज, गौतम और आयुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

