: नशा मुक्ति दिवस :
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निकायों को निर्देश जारी किया है कि वे जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाये. सरकारी भवनों और शौचालयों पर स्लोगन लिखने को कहा गया है. सरकार के अवर सचिव राजीव रंजन तिवारी द्वारा सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के नगर आयुक्तों/कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है. इस व्यापक अभियान की रूपरेखा तय करने के लिए 19 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाइब्रिड मोड में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग सहित परिवहन, शिक्षा, समाज कल्याण और पंचायती राज जैसे कई विभागों के सचिव/अपर मुख्य सचिव शामिल होंगे. विभाग ने सभी नगर निकायों से कहा है कि वे संबंधित अधीक्षक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

