आसनसोल/रूपनारायणपुर.
सालानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बंद आवासों में चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है तो स्थानीय लोगों में आतंक का माहौल है. मंगलवार को एक और बंद आवास में चोरी का मामला सामने आया. रूपनारायणपुर में स्थित बीडीओ कार्यालय के निकट डायमंड पार्क आवासीय क्षेत्र के निवासी अमित कुमार के घर में चोरों ने तांडव मचाया. वे अपने माता-पिता और परिवार के साथ यहां रहते हैं. उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को वे अपने पूरे परिवार के साथ विशेष काम से जमशेदपुर गये थे. उनके घर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसकी निगरानी वे अपने मोबाइल फोन पर सकते हैं. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए घर की चाबी अपने एक दोस्त को दे कर गये थे कि वे आकर सुबह-शाम एकबार देख जाये. अचानक उन्होंने देखा कि कैमरा चल रहा है लेकिन कोई फोटो नहीं आ रहा है. उन्होंने अपने दोस्त को जाकर देखने को कहा. उसने आकर देखा कि कैमरा के उपर काला कपड़ा ढका हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही वे सोमवार शाम को जमशेदपुर से वापस लौट आये और पाया कि घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने हरेक उस जगह को खंगाला जहां छिपाया हुआ सामान मिल सकता था. श्री कुमार ने बताया कि दो लाख रुपये नकद, 16 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात, चांदी के दर्जनों सिक्के, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति चोर ले गये. रूपनारायणपुर पुलिस फांडी में लिखित शिकायत की. घटना को लेकर लोगों लोगों के रोष व आतंक का माहौल है. गौरतलब है कि पूरे कमिश्नरेट इलाके में हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में बंद आवास में चोरी की घटना आम है. पुलिस के अनुसार यह अपराधी स्थानीय भी हैं और बाहरी भी. ये लोग इलाके में घूमते हैं और बंद आवास मिलते ही उसपर धावा बोल देते हैं. किसी तरह बंद घर के अंदर प्रवेश करना इनका मुख्य लक्ष्य होता है, उसके बाद तो वह घर उनका हो जाता है. पुलिस अनेकों मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की है चोरी का सामान बरामद भी किया है. इसके बावजूद इस अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है. रूपनारायणपुर इलाके में लोगों में आतंक छाया हुआ है. 12 सितम्बर से अबतक रूपनारायणपुर इलाके में करीब एक दर्जन आवासों के चोरी की घटना सामने आयी है. हालांकि सभी मामलों की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. एक करोड़ से अधिक के जेवरात व नकदी चोरों ने इन बंद आवासों से लूटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

