बोलपुर.
मंगलवार को बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा क्षेत्र के किरणाहार में वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एकता यात्रा में हिस्सा लिया. हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता यात्रा जुलूस निकला गया. किरणाहार के युवटिया बस स्टैंड से कीर्णाहार बस स्टैंड तक यह जुलूस निकाला गया. बस स्टैंड से भाजपा की पथसभा आयोजित की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा समेत अन्य नेतागण मौजूद थे. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि देश के भाजपा शासित राज्यों में ममता बनर्जी के लक्खी भंडार योजना से कई गुना ज्यादा लाभ महिलाओं को मिल रहा है. बिहार में 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में भेजे गये. राजस्थान, दिल्ली समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं स्वावलंबी बन रही है. गुंडा गर्दी पर अंकुश है. पुलिस और कानून व्यवस्था दुरुस्त है. लेकिन बंगाल में तानाशाही व्यवस्था चल रही है.अराजकता की स्थिति है. कानून व्यवस्था धराशाई हो गया है. शासक दल के लोगों की गुंडा गर्दी चरम पर है. पुलिस भी तृणमूल की कैडर बन गयी है. महिलाएं ,बच्चियां, युवतियां सुरक्षित नहीं है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मिड डे मिल में योगी जी आंगनबाड़ी केंद्रों में पनीर ,सेब, दूध और अन्य पौष्टिक आहार देते है. लेकिन बंगाल में आंगनबाड़ी केंद्रों में क्या स्थिति है किसी से छिपी नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

