: सकरा की रहने वाली इंटर की छात्रा झांसे में पहुंच गयी थाने : यूनीसेक्स सैलून में जॉब देने का छात्रा को दिया था झांसा : छात्रा की मां ने दबाव बनाया तो लड़की के साथ पहुंचा थाने संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवक ने छात्रा को यूनीसेक्स सैलून का मालिक बताया. जॉब देने का झांसा देकर उसका ऑनलाइन रिज्यूम मंगवाया और उसकी नौकरी पक्की होने की बात कह शहर बुला लिया. छात्रा की मां को जब बेटी के घर से भागने की जानकारी हुई तो वह थाने में केस करने की धमकी दी तो युवक लड़की को लेकर नगर थाने पहुंच गया . वहा जांच में पता चला कि दोनों कई दिनों से संपर्क में थे और प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते में थे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर पीआर बॉन्ड पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, छात्रा ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन वेबसाइट पर सैलून में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की वैकेंसी देखी थी. यह पोस्ट बैरिया के एक युवक ने डाली थी, जो मिठनपुरा के क्लब रोड में नया सैलून खोल रहा था. किशोरी ने अपना रिज्यूमे भेजा, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. युवक ने इंटरव्यू के बहाने किशोरी को मिलने बुलाया और उसकी मां के मोबाइल पर भाड़े के लिए पैसे भी ट्रांसफर किए. किशोरी बिना परिजनों को बताए शहर पहुंच गई. जब किशोरी देर तक घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने युवक पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया. आरोपों से घबराए युवक ने किशोरी को लेकर नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

