महालेखाकार की रिपोर्ट-2016 से हुआ खुलासा
Advertisement
बीआरए बिहार विवि में 45 करोड़ से अधिक की हेराफेरी
महालेखाकार की रिपोर्ट-2016 से हुआ खुलासा मुजफ्फरपुर : छात्र हित से खिलवाड़ करने वाला बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अब यूजीसी और सरकार से मिले पैसे की हेराफेरी को लेकर फिर चर्चा में आया है. अधिकारियों ने विवि के खजाने पर हाथ सफाई कर 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है. शैक्षणिक सामग्री खरीद, हॉस्टल निर्माण और […]
मुजफ्फरपुर : छात्र हित से खिलवाड़ करने वाला बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अब यूजीसी और सरकार से मिले पैसे की हेराफेरी को लेकर फिर चर्चा में आया है. अधिकारियों ने विवि के खजाने पर हाथ सफाई कर 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है. शैक्षणिक सामग्री खरीद, हॉस्टल निर्माण और संवेदकों को बांटने के नाम बहाने खजाने पर हाथ सफाई की है. ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाया गया है जो इसके हकदार नहीं थे. इसका खुलासा महालेखाकार की 2016 की रिपोर्ट हुआ है. आरटीआइ कार्यकर्ता
बिहार विश्वविद्यालय में…
अमित मंडल ने सीएजी की रिपोर्ट में मिली अनियमितता की जांच की मांग केंद्रीय मानव संसाधन विभाग, सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल से की. बिहार विवि में किताब खरीद, कॉपी खरीद-बिक्री, कर्मचारियों का अग्रिम भुगतान, अधूरे कार्यों पर पैसा वितरण, प्रयोगशाला संचालन में अनियमितता, शैक्षणिक कार्यों में अनाधिकृत व्यय, महिला छात्रावास निर्माण, कैंटीन निर्माण, खेलकूद सामग्री खरीद, स्टेशनरी सामानों का क्रय, वेतन भत्ता अनुदान भुगतान में नियम के विपरीत काम हुआ है. अधिकारियों ने संवेदकों को नाजायज तरीके से वित्तीय लाभ पहुंचाया है. रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप में आये विवि के अधिकारी अपनी खामियों को छिपाने में जुट गये हैं.
शैक्षणिक गतिविधियों में लाखों रुपये का बंदरबांट. विवि में कर्मचारियों के अग्रिम समायोजन में 13.48 लाख,कॉपी खरीद में वैट कटौती नहीं होने से 24.95 लाख नुकसान, ब्लैक कॉपी खरीद में 15.37 लाख अधिक भुगतान प्रयोगशाला संचालन, शैक्षणिक गतिविधियों में 82.60 लाख का बंदरबांट, प्रयोगशाला अपग्रेडेशन के अपूर्ण कार्यों पर 70.09 लाख खर्च, किताब खरीद में 76.25 लाख की अनियमितता, सेंट्रल पुस्तकालय में अनियमितता, 12 वीं योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने से 7.51 करोड़ अनियमितता, कंप्यूटरीकरण में 52 लाख रुपये पड़ा रहना, महिला छात्रावास के अपूर्ण निर्माण में 2.24 करोड़ का बंदरबांट हुआ है.
महिला छात्रावास के पैसे से करा दिया दूसरा काम. वहीं, कैंटीन निर्माण में 25 लाख की अनियमितता,खेलकूद सामग्री खरीदने में 8.39 लाख का बंदरबांट, उत्तर पुस्तिकाओं का वजन कम कर 14.31 लाख का नुकसान,स्टेशनरी क्रय में 25.34 लाख की अनियमितता, शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध 33.40 लाख रुपये विवि में, वेतन भत्ता अनुदान के भुगतान में 14.18 करोड़ अनियमितता, महिला छात्रावास निर्माण का 26.48 लाख रुपये से दूसरा काम कराया,
भगवानपुर एलएन कॉलेज के महिला छात्रावास निर्माण में 73.20 लाख की अनियमितता, अपूर्ण निर्माण कार्य पर 38.35 लाख की हेराफेरी, खेलकूद मद में 35.06 लाख अग्रिम समायोजन वर्षों से लंबित,महिला छात्रावास निर्माण में 50.34 लाख का अलाभकारी व्यय, सामुदायिक भवन सभागार के किराये में 16 लाख राजस्व की हानि, महिला छात्रावास निर्माण संबंधी अतिरिक्त कार्य पर 96,123 रुपये व्यय हुआ है.
अधूरे कार्य करा विवि का खजाना लुटाया.
इधर, अपूर्ण निर्माण कार्य करा 38.91 लाख का बंदरबांट , संवेदक को 68 हजार 35 अदेय वित्तीय लाभ, लेबर सेस में कटौती न कर संवेदक को 38,353 का अवैध लाभ,यूजीसी की 12वीं योजना अंतर्गत कार्य संपादन में चार करोड़ 81 लाख तीन हजार रुपये अनियमितता,35 में लेबर सेस मद में कटौती न कर संवेदन को दो लाख 24 हजार अवैध लाभ, दो लाख नौ हजार अनियमित भुगतान,संवेदक को 6137 रुपये अदेय वित्तीय लाभ,विवि के अधीनस्थ शाखाओं व विभागों से मांग पत्र प्राप्त किये बिना 17.52 लाख की सामग्री खरीद में हेराफेरी हुई है.
कॉपी खरीद से लेकर प्रयोगशाला चलाने में गड़बड़ी
विवि में चल रहे ज्यादातर मामलों व योजनाओं पर आपत्ति
अधिकारियों ने अपने चहेतों को पहुंचाया लाभ
सरकार को 5.14 करोड़
की पहुंचायी क्षति
मशीन क्रय पर 10 लाख निष्फल व्यय, यूजीसी के अनुदान राशि 1.74 करोड़ को एडिशनल ग्रांट में नहीं लेना,वैट राशि कटौती नहीं किये जाने से 81 हजार का नुकसान, स्पोर्ट काउंसिल के खाता से 11.58 लाख की अवैध निकासी, निधि संचालन में अनियमितता,विवि बिजली मद में 10.25 लाख की हानि,अल्पाहार मद में 8.66 का अनियमित भुगतान,स्वीकृत आदेश से 29 हजार अधिक भुगतान ,परीक्षा निधि से दिये गये अस्थायी अग्रिम 5.14 करोड़ का समायोजन नहीं कर सरकार को भारी क्षति पहुंचायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement