20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब कोड सस्टिम से मिलेगा जेनरल टिकट

अब कोड सिस्टम से मिलेगा जेनरल टिकटदीघा पुल शुरू होने के बाद पाटलिपुत्र से बरौनी तक चलेगी ट्रेनेंरूट परिवर्तित कर चलायी जायेंगी पांच ट्रेनेंहाजीपुर-सुगौली व रक्सौल-सिकटा रेलमार्ग पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस काउंटर को आधुनिक किया जा रहा है़ […]

अब कोड सिस्टम से मिलेगा जेनरल टिकटदीघा पुल शुरू होने के बाद पाटलिपुत्र से बरौनी तक चलेगी ट्रेनेंरूट परिवर्तित कर चलायी जायेंगी पांच ट्रेनेंहाजीपुर-सुगौली व रक्सौल-सिकटा रेलमार्ग पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस काउंटर को आधुनिक किया जा रहा है़ इसके लिए नया साॅफ्टवेयर लगाया जायेगा़ यात्रियाें की सुविधा को देखते हुए टिकट बुकिंग प्रणाली को आसान बनाया जा रहा है़ नये साॅफ्टवेयर के प्रयोग से कोड सिस्टम से जेनरल टिकट मिलेगा़ इसका प्रयोग साेनपुर में किया जा रहा है़ इसके बाद यह सिस्टम अन्य स्टेशनों पर जल्द लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा, इसे अभी मुजफ्फरपुर जंकशन के महिला व दो नंबर काउंटर पर चालू किया जायेगा. इसके बाद सभी काउंटरों पर शुरू किया जायेगा. कोड सिस्टम से टिकट मिलने से यात्रियों के साथ ही कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी़ शनिवार को मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा, दीघा पुल शुरू होने के बाद पाटलिपुत्र से बरौनी तक ट्रेन चलेगी़ इससे पटना से बरौनी तक जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी़ यह पुल काफी दिनों से बन रहा है. उम्मीद है कि इसपर आवागमन जल्द ही शुरू हो जायेगा़ इसके साथ ही हाजीपुर-सुगौली रेलमार्ग एवं रक्सौल से सिकटा तक दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है़ 2016-17 में इन रेलमार्गों पर ट्रेनें दौड़ेंगी़ इसके साथ ही पांच गाड़ियों के रुट को डायवर्ट कर चलाने की योजना है़ रामदयालु से हाजीपुर तक दोहरीकरण कार्य प्राथमिकता में है़ श्री मित्तल ने कहा कि सोनपुर मंडल का कार्य बेहतर है़ रेल अधिकारियों के साथ ही यात्रियों से फीडबैक लिया जाता है, उसके बाद उसपर अमल कर कार्य किया जाता है़ उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कटिबद्ध है़ हेरिटेज इंजन का किया उद्घाटनपूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर जंकशन के बाहर परिसर में लगाये गये हेरिटेज इंजन का उद्घाटन किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाष्प से चलने वाले इंजन को लोग देखेंगे और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे़ उन्होंने कहा कि यह इंजन लोगों को पुराने जमाने की याद ताजा करायेगी़ रस्सी फंसी तो अटक गयीं सांसे हेरिटेज इंजन का उद्घाटन करने के लिए महाप्रबंधक के रस्सी खींचते ही रस्सी फंस गयाी इसके बाद वहां मौजूद रेल अधिकारियों के होश उड़ गये़ काफी प्रयास के बाद भी रस्सी सही नहीं हुआ तो हाथ से परदा हटाकर उद्घाटन किया़ इसके बाद वे यूटीएस काउंटर की ओर चले गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel