17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक की नोक पर गोंदिया एक्सप्रेस को सात मिनट रुकवाया

बंदूक की नोक पर गोंदिया एक्सप्रेस को सात मिनट रुकवाया संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव करा कर लौट रहे जवानों ने मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उत्पाद मचाया. जवानों ने बंदूक की नोंक पर सात मिनट तक गोंदिया एक्सप्रेस को रुकवा कर अपना सामान चढ़ाया. इसके बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक से सात मिनट देरी से खुली. […]

बंदूक की नोक पर गोंदिया एक्सप्रेस को सात मिनट रुकवाया संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव करा कर लौट रहे जवानों ने मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उत्पाद मचाया. जवानों ने बंदूक की नोंक पर सात मिनट तक गोंदिया एक्सप्रेस को रुकवा कर अपना सामान चढ़ाया. इसके बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक से सात मिनट देरी से खुली. जवानो के उत्पाद से यात्री भी सहम गये थे. बोगी में भी जवान सीट पर बैठने के लिये यात्री को उठा दिया. इस दौरान न ही आरपीएफ के जवान पहुंचे और न ही जीआरपी ही पहुंची. जबकि दोनों को घटना की जानकारी यात्रियों ने दी. जानकारी के अनुसार गोंदिया एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कर लगी. ट्रेन के आने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहले से खड़े जवान ट्रेन में सवार होने लगे. इस बीच कुछ जवान अपना सामान लेकर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचे. जवान अपना सामान लाद ही रहे थे कि ट्रेन खुल गयी. ट्रेन के खुलते ही कुछ जवान गार्ड के बोगी की ओर दौर पड़े. जवानों ने गार्ड को ट्रेन रोकने को कहा, लेकिन गार्ड तैयार नहीं हुए. इसी दौरान एक जवान ने गार्ड पर राइफल तान दी. राइफल तानते ही गार्ड ने लोको पायलट को ट्रेन रोकने की सूचना दी. इसके बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रोकी गयी और जवान अपना सामान चढ़ा ट्रेन पर चढ़े. इसके बाद ट्रेन को खोला गया. बयानवैक्यूम की सूचना मिली है. अगर जवान बंदूक नोंक पर ट्रेन रूकवा है तो यह गंभीर बात है. इसकी जांच करायी जायेगी. सुधांशु मल्लिक क्षेत्रीय प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें