दर्जनों बार बियाडा के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया. बावजूद समस्या का निदान नहीं हुआ है. अंत में उद्यमियों ने मुख्यमंत्री से मिल अपनी समस्या रखी. श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन दिया गया है. उसमें लिखा है कि उद्यमियों को एसआइपीबी के द्वारा स्वीकृति नहीं प्रदान किये गये इकाइयों को औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत लाभ दिये जाय. औद्योगिक क्षेत्र में लो वोल्टेज, बाधित आपूर्ति और बिजली विपत्र में सुधार किया जाय. औद्योगिक क्षेत्र के लिये बिजली विभाग से एक निश्चित लोड की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. बियाडा में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
हर साल जल जमाव से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है. जिसका निदान किया जाय. बेला औद्योगिक क्षेत्र में वेपर लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण उद्यमी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है. मिलने वालों में चितरंजन प्रसाद, मनोज कुमार, विजय कुमार चौधरी, हीरा चौधरी,राजीव कुमार राय, राजू जी, शिव नाथ सिंह, बैजू कुमार, धर्मेश शर्मा आदि शामिल थे.