10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन पहले विधायक को मिली थी धमकी

मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद व उनके परिजन पूर्व से ही नक्सलियों के टारगेट पर हैं. 25 मार्च को भी विधायक को फोन कर उनके पुत्र व परिजनों को जान से मारने की बात कही गयी थी. फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित बताया था. विधायक ने पटना के सचिवालय थाने में इसकी प्राथमिकी […]

मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद व उनके परिजन पूर्व से ही नक्सलियों के टारगेट पर हैं. 25 मार्च को भी विधायक को फोन कर उनके पुत्र व परिजनों को जान से मारने की बात कही गयी थी. फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित बताया था. विधायक ने पटना के सचिवालय थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन चार दिन बाद भी इसमें पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

रविवार को फिर से उनके बड़े पुत्र अजय के बनारस बैंक चौक स्थित फ्लैट पर जाकर पूरे परिवार के सफाये की धमकी दी गयी. अजय का कहना था कि 18 फरवरी को भी उन्हें फोन पर चेतावनी दी गयी थी. फोन करने वाले ने कहा था कि तुमने ही हमारे चार लोगों को पुलिस के हाथों पकड़वाया है. उन चारों का तुम्हें खर्चा देना होगा. खर्चा की बात से इनकार करने पर हत्या की धमकी दी गयी. उन्होंने उस समय भी डीएम व एसएसपी को मामले की जानकारी दी. अजय का कहना है कि 21 जनवरी को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है. उसके बाद से ही धमकी का सिलसिला शुरू हुआ है.

पुलिस पर विलंब से पहुंचने का आरोप
अजय का कहना था कि दोपहर 1.46 बजे पत्नी ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने फौरन एसएसपी को सूचना दे दी. थोड़ी देर बाद ही उनका फोन आया कि पुलिस लाइन जाकर आप सुरक्षा गार्ड ले लीजिए. उन्हें थाने जाकर एफआइआर कराने की सलाह दी गयी. उनका परिवार दहशत में है. ऐसे में वह थाना नहीं जा सकते हैं. सूचना देने के लगभग तीन घंटे बाद उनके फ्लैट पर पुलिस पहुंची है. वह साढ़े तीन बजे के आसपास ही फ्लैट पर आ गये थे. उसके बाद फिर से एसएसपी से बात की. शाम सवा चार बजे तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर आइजी को पूरे मामले की जानकारी दी.
दिल्ली में हैं विधायक
विधायक दिनेश प्रसाद रविवार को दिल्ली में थे. फ्लैट पर मिली धमकी के बाद उन्होंने फोन पर पूरे मामले से अवगत कराया गया. विधायक ने एसएसपी सहित सभी वरीय अधिकारियों से बातचीत की. फिलहाल उन्हें चार सुरक्षा गार्ड मिला हुआ है. वे मूल रूप से मीनापुर के सोढ़ना माधोपुर के रहने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें