– इंस्पेक्टर पद पर आर्थिक इकाई पटना में है आरोपित कार्यरत- राष्ट्रीय महिला आयोग से भी पूर्व में कर चुकी है शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर श्रीरामपुरी मोहल् ला निवासी रेणुका सिंह ने मारपीट व दहेज प्रताड़ना को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति संतोष कुमार सिंह, जेठ अरुण कुमार सिंह, गोतनी सुशीला सिंह, उनकी पुत्री, सास, चचेरा ससुर व उनके पुत्र को मामले में आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. बताया जाता है कि, रेणुका की शादी वर्ष 2010 में संतोष के साथ हुई थी. उस समय दहेज में साढ़े बारह लाख नगद रुपये व आठ लाख रुपये का जेवरात- फर्नीचर रेणुका के पिता ने दिया था. शादी के दौरान ही पति व उनके बड़े भाई ने दहेज में कार की मांग करने लगे. नहीं देने की स्थिति में बारात वापस लौटाने की धमकी देने लगे. काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों मांग गये. इधर, 2011 में संतोष को रेणुका से एक पुत्र जन्म लिया. इसके बाद भी आरोपित का प्रताड़ना कम नहीं हुआ. इसके बाद रेणुका ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत भी किया. कोट:: मेरी पत्नी दो बहन है. यह छोटी है. मेरे पत्नी को भाई नहीं है. मेरी मां वृद्धा है व पिता की मृत्यु हो गयी है. मेरी पत्नी अपनी बड़ी बहन के बहकावे में आकर मायके में रह रही है. वह वेतन का पैसा मांगती है. संतोष कुमार सिंहआरोपित दारोगा
लेटेस्ट वीडियो
कोर्ट:: दारोगा पति के विरूद्ध पत्पी ने कराया प्रताड़ना का मामला दर्ज
– इंस्पेक्टर पद पर आर्थिक इकाई पटना में है आरोपित कार्यरत- राष्ट्रीय महिला आयोग से भी पूर्व में कर चुकी है शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर श्रीरामपुरी मोहल् ला निवासी रेणुका सिंह ने मारपीट व दहेज प्रताड़ना को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति संतोष कुमार सिंह, जेठ अरुण […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
