राजद की सरकार बनेगी तो हर माई बहन को 25 सौ रुपये प्रतिमाह मिलेगा. वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये कर दिया जाएगा. स्मार्ट मीटर के कारण गरीब परेशान हैं. इसलिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया जाएगा. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रखंड के खजूरी गांव में आम जनता को संबोधित करते हुए कही. वे विधायक निरंजन राय के यहां एक पूजा समारोह में शामिल होने आए थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विगत चुनाव में जिस तरह से यहां की जनता ने राजद के उम्मीदवार निरंजन राय को जीता कर हमारी ताकत को मजबूत किया. उसी तरह आगामी विधानसभा में राजद के प्रत्याशी को जितावें ताकि राजद की सरकार बन सके. हमने 17 माह की सरकार में लाखों नौजवानों को रोजगार दिया. इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं ताकि हर युवा को रोजगार मिल सके. स्थानीय विधायक निरंजन राय ने उनका स्वागत किया. मौके पर सांसद संजय यादव, विधान पार्षद कारी सौहेब, राजद आपदा प्रबंधन के प्रदेश महासचिव आदर्श सिंह राजा, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला प्रवक्ता अरविंद राय आदि मौजूद थे. वहीं मैठी टोल प्लाजा के समीप राजद के युवा नेता चंदन यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है