मुजफ्फरपुर. शहर के नीम चौक निवासी ट्यूशन टीचर नूर फातिमा साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं. ठगों ने उनके खाते से 18 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को पाकिस्तान के 92 कोड वाले नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है और तुरंत नया एटीएम के लिए आवेदन नहीं किया तो खाता होल्ड हो जाएगा. इस झांसे में आकर नूर फातिमा ने ठग को मांगी गई सभी जानकारी दे दी. थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 18 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया. घबराई महिला ने घटना की जानकारी तुरंत अपने पति को दी. इसके बाद दोनों ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

