मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर न्यू जंकशन के निर्माण की कवायद एक फिर शुरू हो गयी है. एनएच 28 से सटे सदातपुर में रेलवे टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है. इसको लेकर काफी दिनों से रेलवे कार्य योजना बना रहा है.
न्यू जंकशन के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन का निरीक्षण रेलवे के अभियंताओं ने किया है. अब रेलवे के अभियंता जल्द ही जिला भू अजर्न के कर्मचारियों के साथ स्थल का संयुक्त निरीक्षण करेंगे. इसके बाद रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जायेगी.
भूमि अधिग्रहण में जमीन की किस्म
को लेकर काफी दिनों से पेच फंसा हुआ है. भू -अजर्न विभाग अधिग्रहण होने वाली भूमि को अवासीय व व्यावसायिक मान कर दर निर्धारित करने की बात कह रही है. वहीं रेलवे को भूमि की किस्म निर्धारण पर आपत्ति है. रेलवे भूमि को कृषि योग्य ही बता रही है. इसी दर पर भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है.
पांच गांवों में 50 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर न्यू जंकशन के लिए रेलवे की ओर से 2011- 12 में प्रस्ताव आया था, जिसमें जंकशन बनाने के लिए करीब 45 से 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता बतायी गयी थी. भूमि अधिग्रहण के लिए भू -अजर्न विभाग ने अधियाची (रेलवे ) से 175 करोड़ की मांग की थी, लेकिन रेलवे की ओर से भू अजर्न विभाग को राशि नहीं उपलब्ध करायी गयी. इस कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया. जंक्शन के लिए जमीन सदातपुर, बैरिया, मधुबन जगदीश उर्फ बङिाला, बारमदपुर व दामोदरपुर में अजिर्त किया जाना है.हालांकि इस बीच रेलवे ने तुर्की स्टेशन के पास टर्मिनल बनाने पर विचार किया था. तुर्की में रेलवे का अपना जमीन काफी होने के कारण यह निर्णय लिया गया. तुर्की में वाशिंग पिट बनाने की बात हुई थी.