23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए आ रहा था गांव, ट्रेन में नशा खिला लूटा

मुजफ्फरपुर : अमृतसर से कटिहार जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के एसी कोच में चाय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर एक यात्री का सामान लूटने का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिला लूटा गया, वह मुजफ्फरपुर जिले के पीयर इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ित यात्री राजबाला प्रसाद (26) को पुलिस […]

मुजफ्फरपुर : अमृतसर से कटिहार जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के एसी कोच में चाय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर एक यात्री का सामान लूटने का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिला लूटा गया, वह मुजफ्फरपुर जिले के पीयर इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ित यात्री राजबाला प्रसाद (26) को पुलिस ने ट्रेन के एसी कोच संख्या बी-1 के सीट नंबर 55 से उतारा. प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को घर भेज दिया.

बताया गया कि पंजाब के करनाल में एक निजी कंपनी में काम करने वाले राजबाला प्रसाद खुद की शादी के लिए गांव आ रहे थे. अपना व परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कपड़े खरीदे थे. बेहोश होने के बाद मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान गायब कर दिया गया. घटना अलीगढ़ स्टेशन के आसपास की बतायी जा रही है. पुलिस ने प्राथमिकी के लिए आवेदन ले लिया है. बताया कि इसे अलीगढ़ रेल पुलिस को भेज दिया जायेगा.
पंजाब से गांव पीयर आ रहा था राजबाला प्रसाद
परिजनों के लिए कपड़े और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की थी
चाय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर लूट लिया सामान
पुलिस ने ट्रेन से उतार प्राथमिक उपचार के बाद भेजा घर
प्राथमिकी का आवेदन लेकर अलीगढ़ रेल पुलिस को भेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें