मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में अवैध तरीके से लगाये गये विज्ञापन के बैनर-पोस्टर के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. मिठनपुरा के बाद मोतीझील, कल्याणी, अघोरिया बाजार, आमगोला सहित शहर के कई अन्य इलाके में सुबह-सुबह जेसीबी व ट्रैक्टर के साथ निगम कर्मियों ने अभियान चलाया.
इस दौरान बिना अनुमति लगाये गये राजनीतिक पाॅर्टियों सहित शहर के प्रतिष्ठान, संस्थान सहित कई एजेंसियों के बैनर को हटाया गया. अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि सघन अभियान चला विज्ञापन के अवैध बैनर-पोस्टर को हटाया जा रहा है. इसके बाद जो लोग अवैध तरीके से विज्ञापन का बैनर-पोस्टर लगायेंगे. वैसे लोगों के खिलाफ निगम प्रशासन जुर्माना की कार्रवाई करेगा.