मुजफ्फरपुर : विवि परिसर में विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम पीजी वन व थ्री के छात्रों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी व बमबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को विवि थानेदार रामनाथ प्रसाद व मजिस्ट्रेट संगम कुमार पटेल के बयान पर थाने में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी है.
Advertisement
गोलीबारी में 22 नामजद 70 अज्ञात पर भी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : विवि परिसर में विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम पीजी वन व थ्री के छात्रों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी व बमबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को विवि थानेदार रामनाथ प्रसाद व मजिस्ट्रेट संगम कुमार पटेल के बयान पर थाने में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी […]
हथियार लहराते गिरफ्तार दरभंगा के विकास कुमार उर्फ बिट्टू पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दोनों मामले में 22 नामजद व 70 अज्ञात को आरोपित किया गया है. सभी आरोपित छात्र पीजी- वन के कुणाल, शालू, चंदन समेत आठ व पीजी- थ्री के पुष्कर, राहुल, सत्येंद्र समेत आठ शामिल हैं. विवि थाने में जब्त तीनों डीजे के संचालक व वाहन मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, हथियार के साथ गिरफ्तार विकास उर्फ बिट्टू से नगर थाने पर देर शाम तक पूछताछ जारी है.
विवि थाने में दर्ज दो मामलों में रिमांड पर लिया जायेगा. थानेदार ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. वहीं, अज्ञात आरोपितों की पहचान वीडियो फुटेज व फोटों से की जा रही है.
प्राथमिकी में कहा गया कि विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. जिसे पुलिस प्रशासन ने बंद कराने का प्रयास किया. इसी दौरान दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गयी. उनको समझाने गयी पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस दौरान फायरिंग व बमबारी होने लगी. पिस्टल लहराते हुए एक आरोपित छात्र को गिरफ्तार किया गया.
उपद्रवियों को खदेडने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. हथियार के साथ गिरफ्तार एक छात्र को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement