मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में फोटो जुड़वाने के लिए जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलेगा.बीएलओ घर – घर जाकर फोटो संग्रह करेंगे. इसके साथ ही आज से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को ट्रेनिंग व उन्मुखी करण कार्यक्रम भी होगा.बता दें कि एक जनवरी 2015 के आधार निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण किया जायेगा.
इसके लिए मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण व उन्मुखीकरण के साथ मतदान केंद्रों के युक्ति करण की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी हैं.
इस क्रम मे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन भी लिये जायेंगे. वोटर लिस्ट में दुबारा नाम वाले मतदाता के नाम हटाने के लिए डी डुप्लिकेशन (विलोपन) अभियान चलेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी डाटा के अनुसार औराई, मीनापुर, सकरा, मुजफ्फरपुर में वोटर लिस्ट मे शत प्रतिशत फोटो आच्छादन नहीं हुआ हैं. शेष अन्य विधान सभा में शत प्रतिशत फोटो युक्त वोटर लिस्ट है.