सकरा : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के सबहा बरियारपुर सड़क किनारे भसौन चौक के निकट महावती फ्यूल पेट्रोेल पंप से शुक्रवार की शाम अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल सटा कर पंप कर्मी को बंधक बना कर एक लाख रुपये लूट लिया. घटना की सूचना पर पहुंचे सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व बरियारपुर ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन की. घटना से आसपास में दहशत है.
पेट्रोल पंप के संचालक पंकज कुमार सिंह ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में पंप संचालक ने पुलिस को बताया कि शाम करीब पांच बजे पेट्रोल पंप के काउंटर पर कर्मी सुधांशु कुमार व विक्की कुमार बैठ कर काम कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी काउंटर पर पहुंचे. अंदर घुस गये. पिस्टल सटा कर बंधक बना लिया. फिर काउंटर में रखे एक लाख रुपये लूट कर राजापाकड़ गांव की ओर फरार हो गये.
