मुजफ्फरपुर : लगातार पछिया हवा चलने से ठंड बढ़ गयी है. हर दिन मौसम का रुख बदलने के साथ ही ठंड जनित बीमारियों को प्रकोप भी बढ़ गया है. हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. खासकर बच्चे व बुजुर्ग अधिक प्रभावित हैं. सोमवार को ठंड जनित बीमारी से केजरीवाल व सदर अस्पताल में तीन बच्चे की मौत हो गयी.
Advertisement
ठंड जनित बीमारी से तीन बच्चों की मौत, दो सौ भर्ती
मुजफ्फरपुर : लगातार पछिया हवा चलने से ठंड बढ़ गयी है. हर दिन मौसम का रुख बदलने के साथ ही ठंड जनित बीमारियों को प्रकोप भी बढ़ गया है. हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. खासकर बच्चे व बुजुर्ग अधिक प्रभावित हैं. सोमवार को ठंड जनित बीमारी से केजरीवाल व सदर […]
वहीं दो सौ बच्चों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. इनमें एक नवजात बच्चे की मौत केजरीवाल अस्पताल और दो बच्चों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बच्चों में सर्दी-खांसी, बुखार व कोल्ड डायरिया की समस्या अधिक मिल रही है. ब्लड प्रेशर, शुगर व हार्ट के मरीजों की परेशानी भी बढ़ गयी है. एसकेएमसीएच के ओपीडी में हर दिन चार सौ से पांच सौ मरीज ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं.
सदर अस्पताल व केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग ओपीडी में तीन सौ बच्चों को इलाज के लिए लाया गया. इनमें दो सौ से अधिक कोल्ड डायरिया, बुखार व ठंड जनित बीमारी से पीड़ित थे. सदर अस्पताल में इमरजेंसी में भी पिछले 24 घंटों में 16 बुजुर्गों को भर्ती कराया गया. इनमें ज्यादातर मरीज शुगर, हार्ट व हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे. सदर अस्पताल के शिशु रोग विभाग के डॉ रंजन कुमार ने बताया कि पछिया हवा से खासकर नवजात को अधिक परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement