मुजफ्फरपुर : पूस की सर्द रात में ठिठुरते लोगों के बीच आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने शुक्रवार रात कंबल बांटे. प्रभात खबर की इस मुहिम महाकाल सेवा दल ने साथ दिया. प्रभात खबर की टीम ने कंबल बांटने की शुरुआत इमलीचट्टी से की. पूरे शहर के कई हिस्सों में कंबल बांटे गये.
Advertisement
ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच प्रभात खबर ने बांटे कंबल
मुजफ्फरपुर : पूस की सर्द रात में ठिठुरते लोगों के बीच आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने शुक्रवार रात कंबल बांटे. प्रभात खबर की इस मुहिम महाकाल सेवा दल ने साथ दिया. प्रभात खबर की टीम ने कंबल बांटने की शुरुआत इमलीचट्टी से की. पूरे शहर के कई हिस्सों में कंबल बांटे गये. इसके बाद […]
इसके बाद टीम बैरिया बस स्टैंड पहुंची. वहां ठंड से कांप रहे टेंपो चालक मूसा महतो को कंबल दिया गया. कंबल मिलने के बाद मूसा ने दिल से अखबार काे धन्यवाद दिया. बैरिया गोलंबर पर कई रिक्शा चालक ठंड से ठिठुर रहे थे.
कोई फटे कपड़ों में था तो किसी के पास ठंड से बचने के लिए चादर नहीं थे. ऐसे रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया. गोलंबर पर कृष्ण देव राम, संजय, भोला, फूल, चरितर को टीम के लोगों ने कंबल दिये. बैरिया के बाद ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, जूरन छपरा में सड़क किनारे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिये गये. इस अभियान में प्रिंसु मोदी, आकाश चौधरी, प्रकाश कुमार, रामजी महतो, अजय कुमार शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement