10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लूट लिया 10 लाख का सोना

मीनापुर : जिले में तीन दिनों के अंदर दूसरी बार आभूषण कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. गुरुवार की रात मीनापुर थाना क्षेत्र के सीएचसी से कुछ ही दूरी पर पांडेय टोला जाने वाले मार्ग में स्वर्ण व्यवसायी राजेश सोनी(18) को अपराधियों ने गोली मार दी.उनके पास से 250 ग्राम सोना व चांदी के […]

मीनापुर : जिले में तीन दिनों के अंदर दूसरी बार आभूषण कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. गुरुवार की रात मीनापुर थाना क्षेत्र के सीएचसी से कुछ ही दूरी पर पांडेय टोला जाने वाले मार्ग में स्वर्ण व्यवसायी राजेश सोनी(18) को अपराधियों ने गोली मार दी.उनके पास से 250 ग्राम सोना व चांदी के जेवरात अपराधी ले भागे.

जिसकी कीमत दस लाख बतायी जाती है. उन्हें आनन फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.गोली उनके जांघ में लगी है. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
राजेश सोनी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव के विश्वनाथ साह के पुत्र है. उनका मीनापुर बाजार पर गीता ज्वेलर्स नाम से सोना चांदी की दुकान है. गुरुवार की देर शाम वह दुकान को बढ़ा कर घर के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी बीच मीनापुर सीएचसी से पश्चिम मंदिर के सामने पोखर के समीप पूर्व से चार-पांच अपराधी खड़े थे. उनके आगे बढ़ते ही आेवरटेक कर रोक दिया. पोखर में बाइक के अगले चक्के को ढुला दिया. इसी बीच एक अपराधी ने दो-तीन थप्पड़ उन्हें जड़ दिया.
उनसे बैग छीनने लगे, तब तक एक पतले कद के अपराधी ने उनके जांघ में गोली मार दी. बैग में जेवरात के अलावा दुकान का समान, चाबी व अन्य महत्वपूर्ण समान था. गोली लगने के बाद शोर होने पर लोग जुट गये. उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इधर, मीनापुर पुलिस भी एसकेएमसीएच पहुंच कर स्थिति के पड़ताल में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें