मुजफ्फरपुर : पहाड़ी क्षेत्र में जम कर हो रही बर्फबारी से जिला समेत पूरा उत्तर बिहार शीत लहर के चपेट में आ गया है.बुधवार को हाड़ कंपाने वाली सर्द पछुआ हवा ने लोगों को कंप- कंपा दिया. वहीं, शाम ढलते ही कनकनी काफी बढ़ गयी. लोगों को घरों कैद होना पड़ा.शीतलहर के बीच दिन के तापमान ने 40 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अधिकतम पारा 15.5 व न्यूनतम 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले 1980 में 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री पर पहुंचा था.
मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सिर्फ 6 डिग्री का अंतर है.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार ने बताया कि अगले 48 घंटे तक शीत लहर जारी रहेगा.इसके बाद ही राहत की उम्मीद है. वैसे मंगलवार सुबह से ही सरदी पूरे तेवर में आ गया था.
लेकिन बुधवार को सुबह से धूप नहीं निकलने व गलन वाली ठंडी हवा चलने से सरदी चरम पर पहुंच गया. गर्म कपड़े पहनने के बावजूद ठंड महसूस हो रही थी.चौक -चौराहे पर आठ बजे के बाद चहल – पहल कम हो गया. अलाव से लोग चिपके नजर आ रहे थे. पूर्वानुमान के अनुसार सुबह में अब घना कोहरा छायेगा. धूप काफी देर से निकलेगा.