डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में कार्यक्रम में बोले डॉ एचएन भारद्वाज
Advertisement
आधुनिक जीवनशैली बन रही कैंसर की वजह
डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में कार्यक्रम में बोले डॉ एचएन भारद्वाज मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा में सोमवार को कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी और चैप्टर रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली की ओर से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कैंसर के विभिन्न कारणों के साथ ही बचाव के […]
मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा में सोमवार को कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी और चैप्टर रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली की ओर से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कैंसर के विभिन्न कारणों के साथ ही बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी. कहा कि आधुनिक जीवनशैली और रहन-सहन भी कैंसर का कारण बन रही है.
रोटरी क्लब के अध्यक्ष व वरीय चिकित्सक डॉ एचएन भारद्वाज ने कहा कि कैंसर रोग की जागरूकता ही इसके रोकथाम के लिए आवश्यक है. अनियमित दिनचर्या और प्रदूषितखान-पान के साथ ही तंबाकू सेवन कैंसर का कारण बन रहा है. बच्चों को जंक फूड और फास्ट फूड से बचने का सुझाव दिया.
क्लब की सह अध्यक्ष डॉ विजया भारद्वाज ने बच्चियों व महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर से बचने के उपायों पर चर्चा की. दंत चिकित्सक डॉ शोभना चंद्रा ने तंबाकू व तंबाकू उत्पाद को मुख कैंसर का प्रमुख कारण बताया.
समाजसेवी एचएल गुप्ता ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और वातावरण से विमुखता कैंसर का कारण बन रही है. प्राचार्य एमके झा ने कहा कि बदले हुए परिवेश में बच्चों को किशोरावस्था में ही कैंसर रोग की जानकारी व जागरूकता का बोध होना आवश्यक है. कार्यक्रम वरिष्ठ शिक्षिका शशिबाला झा सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement