मुजफ्फरपुर : दादर पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूब कर इंटर के छात्र रोहित कुमार (18) की डूब कर मौत हो गयी. रोहित कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार की सुबह आठ बजे चचेरे भाई सौरभ के साथ नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. एसडीआरएफ व स्थानीय नाविकों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से खोज निकाला.
मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार ने मृतक के पिता गयानाथ राय को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये का चेक दिया. शव की खोजबीन के दौरान एसडीओ पूर्वी डाॅ कुंदन कुमार भी मौके पर मौजूद थे. अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, गयानाथ राय मूल रूप से पारू थानाक्षेत्र के ग्यासपुर के रहनेवाले हैं. वे वर्तमान में ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के कृष्णाटोली में अपने भाई के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. चांदनी चौक पर पान की दुकान चलाते हैं. रोहित के अलावा उनको एक बेटी भी है.
सौरभ ने मोबाइल पर रोहित के डूबने की दी सूचना : परिजनों ने बताया कि सौरभ व रोहित दोनों चचेरे भाई होने के साथ-साथ आपस में अच्छे दोस्त भी थे. सुबह आठ बजे अचानक दोनों घर से गायब हो गये. नौ बजे सौरभ ने मोबाइल पर फोन कर रोहित के संगम घाट नदी में डूबने की सूचना घर पर दी. इसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजन भागते-भागते मौके पर पहुंचे.
नदी तट पर कीचड़ में पड़ा हुआ था रोहित का शर्ट : रोहित की मौत की खबर सुनकर आनन-फानन में परिजन नदी के तट पर पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों नदी में नहाने गये थे. एक बार नहा कर दोनों बाहर आ गये. फिर दोनों
नहाने गये. इस बार एक गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख
नाव लेकर आधा दर्जन गोताखोर नदी में उतर गये. लेकिन तबतक वह डूब चुका था.
परिजनों का आरोप, समय से एसडीआरएफ ने नहीं की खोजबीन
एसडीआरएफ टीम पर रोहित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रोहित के डूबने के आधा घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम दादार पुल होकर संगमघाट की ओर जा रही थी. लोगों ने उनको रुकने का इशारा किया, तो वे रुके, पर आदेश नहीं होने के कारण खोजबीन करने से इनकार कर दिया. बाद में दादर पुल से वापस आकर खोजबीन शुरू की.
\